राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झारखंडः हजारीबाग में हाइवा की चपेट में आने से जयपुर निवासी की मौत - Jaipur news

हजारीबाग में हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक मृतक जयपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है.

road accident in hazaribag, Jaipur news
हजारीबाग में जयपुर निवासी की मौत

By

Published : Dec 27, 2020, 2:29 PM IST

जयपुर/हजारीबागःजिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 पर लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की स्थिति नाजुक है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. दूसरे का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: मकान के बाहर की रोड लाइट बंद कर चोरों ने 1 किलो चांदी और नकदी पर किया हाथ साफ

लापरवाही के कारण हुआ हादसा

एक ही मोटरसाइकिल पर 4 लोग सवार होकर हजारीबाग की ओर आ रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल हाइवा की चपेट में आ गई. जिससे यह दुर्घटना घटी. स्थानीय पुलिस चारों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो का इलाज जारी है. जिसमें एक की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. चारों टाइल्स लगाने का काम करते थे. इस हादसे में राजस्थान के जयपुर का रहने वाला नरेश चौधरी और हजारीबाग के रहने वाले साहिल की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details