राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस के वाहन ने पहले मारी स्कूटी को टक्कर, फिर गलती ना मानने के बजाए उल्टा लोगों को धमकाया - हिंदी न्यूज

जयपुर के झोटवाड़ा में शुक्रवार देर रात हाजी कॉलोनी चौराहे पर एक पुलिस लाइन की तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गलती मानने के बजाए, पुलिस लोगों को धमकाने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
पुलिस के वाहन की स्कूटी से टक्कर

By

Published : Jun 27, 2020, 5:26 PM IST

जयपुर.'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' का नारा देने वाली खाकी ही जब आमजन को डराने-धमकाने लगे तो क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे के बाद देखने को मिला. जहां पुलिस के वाहन ने एक स्कूटी सवार को पहले टक्कर मारी और बाद में गलती मानने के बजाए, पुलिस लोगों को धमकाने लगी.

पुलिस के वाहन की स्कूटी से टक्कर

जानकारी के अनुसार,शहर के झोटवाड़ा में शुक्रवार देर रात हाजी कॉलोनी चौराहे पर एक पुलिस लाइन की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की गाड़ी हमेशा गलत साइड से गुजरती है और हादसे की रात भी पुलिस के वाहन ने गलत साइड से आकर स्कूटी को टक्कर मारी. हादसे के बाद लोगों ने पुलिस पर गलती मानने के बजाए उल्टा लोगों को ही धमकाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस: राजस्थान में एमएसएमई ग्रोथ में हो रही बढ़ोतरी, लोगों को मिल रहा रोजगा

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रोकना चाहा तो उसके चालक ने उल्टा स्कूटी वाले की गलती बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसा हमारे सामने हुआ है. इसके बाद भी पुलिसकर्मी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए. इतना होने के बाद मामला गर्माने लगा और मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने डंडे फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस बीच हादसे के बाद हुई गहमा गहमी का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इस बारे में तहकीकात की गई तो सामने आया कि यह वीडियो संजय सर्किल थाना इलाके का है. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details