जयपुर.'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' का नारा देने वाली खाकी ही जब आमजन को डराने-धमकाने लगे तो क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे के बाद देखने को मिला. जहां पुलिस के वाहन ने एक स्कूटी सवार को पहले टक्कर मारी और बाद में गलती मानने के बजाए, पुलिस लोगों को धमकाने लगी.
जानकारी के अनुसार,शहर के झोटवाड़ा में शुक्रवार देर रात हाजी कॉलोनी चौराहे पर एक पुलिस लाइन की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की गाड़ी हमेशा गलत साइड से गुजरती है और हादसे की रात भी पुलिस के वाहन ने गलत साइड से आकर स्कूटी को टक्कर मारी. हादसे के बाद लोगों ने पुलिस पर गलती मानने के बजाए उल्टा लोगों को ही धमकाने का आरोप लगाया है.