राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: एक शाम 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' के नाम कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर में बीते 7 से 17 फरवरी तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था की स्थापना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 7 फरवरी को राजधानी में आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह से हो चुका था.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह  Corona Warriors Honor Ceremony  Rajasthan News  Jaipur News  Popular Front of India
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 12, 2021, 1:47 PM IST

जयपुर.7 से 17 फरवरी तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था की स्थापना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 7 फरवरी को राजधानी जयपुर में आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह से हो चुका था. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से एक शाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम कार्यक्रम का आयोजन

इस मौके पर प्रदेश स्तरीय संस्था से ताल्लुक रखने वाले पदाधिकारियों ने शिरकत की. जहां केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला गया. कार्यक्रम में पदाधिकारियों का कहना था कि जिस तरह से केंद्र सरकार कोई भी कानून लाती है और उसका विरोध किया जाता है तो उन लोगों को निशाना बनाया जाता है, लेकिन हम साफ तौर पर यह कहना चाहेंगे कि ऐसी फासीवादी ताकतों के खिलाफ हम अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:शराब की दुकानों के लिए 23 से 27 फरवरी तक होगा ई-नीलामी, आज से किए जा सकेंगे Online Application

कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के सदस्य हैदर अली ने बताया कि, हम यहां पर जनता को जागरूक करने के लिए आए हैं कि कुछ लोग देश को कंट्रोल करना चाहते हैं, लेकिन हम देश को इस तरह से कंट्रोल नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि, हम किसी से डरने वाले नहीं है. ऐसी ताकतों के खिलाफ आज भी बोल रहे हैं और भविष्य में भी बोलते रहेंगे. इस कार्यक्रम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details