राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खड़े ट्रक में जा टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत, चार घायल - road accident in hindi

जयपुर के रेनवाल में अनियंत्रित कार एक सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य लोग घायल हो गए.

road accident in Renwal, road accident Renwal jaipur
road accident in Renwal

By

Published : May 11, 2020, 8:02 PM IST

जयपुर.जिले के रेनवाल कस्बे के हरसोली मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार सड़क से दूर खड़े ट्रक से जा टकराई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में तीन कार सवार हैं. जबकि वहां एक चारे की टाल पर काम करने वाला मजदूर था.

जयपुर के रेनवाल में हुआ सड़क हादसा

तीन घायलों को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे पूरी तरह से उड़ गए. जानकारी के अनुसार यह कार चौमूं की तरफ से तेज गति से आ रही थी. तभी हरसोली मोड़ के पास सड़क से दूर खड़े ट्रक में जा टकराई.

पढ़ें:स्पेशल: 'परमाणु', 'परीक्षण', 'परीक्षा', 'पहचान' और 'परेशानी', कुछ ऐसा रहा पोकरण के खेतोलाई गांव के 22 साल का सफर..

जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कार में फंसे युवकों को निकालकर रेनवाल के सीएचसी पहुंचाया. वहीं रलावता निवासी 20 साल के मजदूर श्रवण लाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजू वर्मा (30), हरिसिंह पूनिया (30), रूडाराम जाट (30) को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया. राजेंद्र पूनिया को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.

वहीं शाहपुरा मेंअज्ञात वाहन की चपेट में आया राहगीर

जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके के ढाणी गैसकान के पास सड़क पार कर रहा एक राहगीर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह घायल हो गया. घायल को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details