राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bikaner Road Accident: अनियंत्रित कार पलटने से एक की मौत, पांच लोग घायल - rajasthan latest news

बीकानेर में अनियंत्रित कार पलटने से एक की मौत (One died in bikaner accident) हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना (Bikaner Road Accident) में घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Bikaner Road Accident
बीकानेर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 17, 2021, 5:40 PM IST

बीकानेर. जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्वर्ण जयंती कॉलोनी रोड पर शुक्रवार को एक ओवर स्पीड कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे (One died in bikaner accident) में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद आसपास के लोग और राहगीर भी जुट गए और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई.

हादसे (Bikaner Road Accident) की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से पास के अस्पताल लेकर गई. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान घटना में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और बाकी चार का इलाज भी जा रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि कार का टायर फट गया था जिसके चलते यह हादसा हो गया.

पढ़ें.कोहरे का कहर: रतननगर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

वहीं पुलिस प्रारंभिक तौर पर ओवरस्पीड को ही हादसे का कारण मान रही है. कार पर पंजाब राज्य का नंबर पड़ा हुआ है. पुलिस मृतक और घायलों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details