राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव 7 अगस्त को जयपुर में - जयपुर खबर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव बुधवार को अपने एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वह शैक्षिक मंथन संस्थान की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे.

Ram Madhav in Jaipur, जयपुर में राम माधव

By

Published : Aug 6, 2019, 7:14 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव बुधवार को अपने एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वह शैक्षिक मंथन संस्थान की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. राम माधव यहां भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और शिक्षा विषय पर अपना संबोधन देंगे.

जयपुर में राम माधव का कार्यक्रम

बता दें, जयपुर के भट्ठारक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में होने वाले इस व्याख्यान कार्यक्रम में राम माधव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और शैक्षिक मंथन संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश प्रसाद सिंघल भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःजयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल

वहीं, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद हो रहे इस व्याख्यान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि व्याख्यान का विषय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और शिक्षा है. ऐसे में संभवत अपने उद्बोधन के दौरान राम माधव की ओर से जम्मू कश्मीर से जुड़े मौजूदा हालातों पर भी कुछ वक्तव्य इस दौरान आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details