जयपुर.नए एडवोकेट्स वेलफेयर फंड एक्ट के विरोध में शुक्रवार को शहर के वकीलों ने एक दिन का सांकेतिक न्यायिक बहिष्कार किया. इस दौरान वकीलों ने अदालत में पैरवी नहीं की और पक्षकारों ने स्वयं ही जाकर मुकदमों में अपना पक्ष रखा. वहीं, शनिवार को बैठक कर आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी.
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अंशुमान सक्सेना ने बताया कि नए कानून के तहत वेलफेयर फंड में आजीवन अंशदान 17 हजार 500 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिए गए हैं. इसके बदले 40 साल की वकालत के बाद वकील को 1.5 लाख देने का प्रावधान है.