जयपुर.1 जनवरी से परिवहन विभाग की ओर से जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में फिटनेस बंद करने के बाद से ही लगातार ट्रांसपोर्टर्स में इसका विरोध देखने को मिल रहा है. अब इसी बीच जयपुर कमर्शियल वाहन महासंघ ने भी अपना मोर्चा खोल एक दिवसीय चक्का जाम करने के निर्देश दिए है. जिससे स्कूली वाहन समेत जयपुर वासियों को शुक्रवार को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा.
एक दिवसीय कमर्शियल वाहन बंद का आह्वान जानकारी के अनुसार महासंघ ने सभी यूनियन जिसमें ट्रक ट्रांसपोर्ट, बस ऑपरेटर्स, टूरिस्ट कार, लोक परिवहन, कॉन्टैक्ट कैरिज, कैरिज ऑटो टेंपो, मैजिक, ई रिक्शा, बैटरी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, स्कूल बस, संस्थान बस, मिनी बस, सभी यात्री और गुड्स वाहन परिवहन विभाग की ओर से बंद करने के बाद से ही अब कमर्शियल वाहन महासंघ ने 24 जनवरी को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे दी है.
पढ़ेंः जयपुरः दुकानों में चोरी की वारदातों से नाराज व्यापारियों ने जाम किया स्टेट हाईवे-2, पुलिस गश्त पर भी उठाए सवाल
इस दौरान कमर्शियल वाहन महासंघ के संयोजक अनिल आनंद ने बताया कि हमें निजी फिटनेस सेंटरों से कोई विरोध नहीं है. लेकिन परिवहन विभाग ने जो खुद के फिटनेस सेंटरों को बंद कर जयपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर बगरू में फिटनेस सेंटर खोला है. उसके लिए विरोध जताया जा रहा है. साथ ही कहा कि हमने परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त को इस मुद्दे को लेकर दो से तीन बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन मंत्री और आयुक्त दोनों ही दोबारा से फिटनेस सेंटर चालू करने को लेकर असमर्थ हैं.
आनंद ने कहा कि परिवहन विभाग में ही फिटनेस होना अति आवश्यक है, क्योंकि उन्हें निजी फिटनेस सेंटर पर जाने पर करीब 30 किलोमीटर ज्यादा दूर जाना पड़ता है. जिससे उनके करीब 4 से 5000 अत्यधिक भार आता है और समय की भी बर्बादी होती है. साथ ही 30 किलोमीटर दूर जाने पर और गलत रूट पर जाने पर उनका चालान भी किया जाता है. जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है.
पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-झांक छोड़ें
महासंघ के संयोजक ने कहा कि 24 जनवरी को राजधानी के सभी कमर्शियल वाहन बंद रहेंगे. जिसमें खासतौर से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. साथ ही बताया कि यदि विभाग ने हमारी मांग नहीं मांगी तो आने वाले दिनों में पूरे अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.