जयपुर.राजधानी के ज्योति नगर थाने में पुलिस मुख्यालय के केंद्रीय भंडार के पुलिस उप अधीक्षक की ओर से उदयपुर की एक फर्म के खिलाफ पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल करने का झांसा देकर करीब एक करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया गया है. प्रकरण को लेकर पुलिस मुख्यालय के केंद्रीय भंडार के पुलिस उप अधीक्षक विश्वास अटल ने उदयपुर की फर्म मैसर्स रोलजैक एशिया लिमिटेड के मालिक व अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल करने का झांसा दे पुलिस मुख्यालय को लगाया 1 करोड़ रुपए का चूना
जयपुर में पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल करने का झांसा देकर पुलिस मुख्यालय को एक करोड़ रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पुलिस मुख्यालय ने 26 नवंबर 2019 को रोलजैक एशिया लिमिटेड फर्म को 53 नग पोर्टेबल केबिन सप्लाई करने के लिए अनुबंध किया था. अनुबंध के अनुसार फर्म ने अब तक केवल 3 नग पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल किए और बाकी के 50 नग पोर्टेबल केबिन अब तक फर्म की ओर से इंस्टॉल नहीं किए गए हैं.
जब शेष पोर्टेबल केबिन के संबंध में फर्म के मालिक व अन्य लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने जल्द ही शेष पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल करने का आश्वासन दिया. उसके बाद भी काफी समय तक फर्म की ओर से पोर्टेबल केबिन अनुबंध के अनुसार इंस्टॉल नहीं किया गया. पुलिस मुख्यालय की ओर से जब हाल ही में फिर से फर्म को नोटिस भेजा गया और फोन के माध्यम से फर्म के मालिक व अन्य लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया.
इसके बाद फर्म के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की ओर से ज्योति नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से उदयपुर की फर्म को चार से पांच व्यक्तियों की क्षमता वाले पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल करने का अनुबंध किया गया था. जिसके अनुसार प्रति पोर्टेबल केबिन की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, ज्योति नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.