राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अवैध शराब बेचने के मामले में एक गिरफ्तार, 54 पव्वे भी बरामद - पव्वे भी बरामद

जयपुर में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 54 पव्वे भी बरामद किया हैं.

अवैध शराब बेचने का मामला, Case of selling illegal liquor
अवैध शराब बेचने के मामले में एक गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2020, 9:22 PM IST

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते अवैध रूप से शराब बेचने के मामले भी सामने आ रहे हैं.

राजधानी के मालवीय नगर इलाके में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 54 पव्वे भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंःCOVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर शहर में लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और इलाकों में सतत निगरानी रखी जा रही है. इसी दौरान जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में पुलिस की निगरानी के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया.

जहां पर पुलिस ने एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी, एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम में सब इंस्पेक्टर मनोहर लाल, प्रेम कुमार, कॉन्स्टेबल शंकरलाल, दिनेश और विक्रम की अहम भूमिका रही है.

पढ़ेंःकोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमें सुरक्षित घर पहुंचाएं

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि शंकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लालसोट इलाके का रहने वाला है. हाल में मालवीय नगर के झालाना इलाके में रह रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details