जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को होली का त्योहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की पैनी नजर रही. इस दौरान जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी.
अवैध हथियार रखने के मामले में एक गिरफ्तार जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक शातिर बदमाश को एक देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गलता गेट थाना इलाके में दिल्ली बाईपास रोड पर एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
पढ़ें-जयपुरः होली के त्यौहार पर जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 14 हजार 320 रुपये बरामद
पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में हमीदउल्लाह उर्फ खट्टन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही करीब 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया, कि सभी थाना अधिकारियों को इलाके में विशेष अभियान चलाकर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था. गलता गेट थाना एसएचओ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर डालूराम, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल उमेश चंद, रामलाल, साबिर और हरदयाल की टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.