जयपुर. 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपियों को लेकर आने वाले फैसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को इस मामले में विशेष अदालत में हुई सुनवाई के बाद पांच में से चार आरोपियों को दोषी करार दिया जबकि एक आरोपी शहबाज को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया.
जयपुर बम धमाकों के एक आरपी को बरी किए जाने पर सतीश पूनिया ने कहा- ये सरकार का कमजोर पक्ष अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि लंबे अरसे बाद न्याय तो मिला लेकिन एक आरोपी का छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने कहा कि 5 में से जो 1 आरोपी साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त हुआ है सरकार और पुलिस के कमजोर पक्ष को उजागर करता है.
पढ़ेंःजयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 11 साल बाद 4 आतंकी दोषी करार...
पूनिया ने कहा कि अब सरकार को चाहिए कि इस मामले में आगे की न्यायिक प्रक्रिया में छूटे हुए आरोपी को भी शामिल करें. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को वास्तविक न्याय तब ही मिल पाएगा जब सभी आरोपियों को सजा हो.
पढ़ेंःजयपुर बम ब्लास्ट केसः गुनाहगारों को सजा का ऐलान जल्द, बरी आरोपी के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट: विशिष्ट लोक अभियोजक
यह सजा किस प्रकार की हो इस बारे में पूनिया ने कहा कि संविधान और कानून में इस तरह के अपराधों में जो सजा हो वैसी ही सजा मिलना चाहिए लेकिन सजा कम से कम ऐसी हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को सबक मिल सके. आपको बता दें जयपुर में जब यह आतंकी घटना हुई, तब प्रदेश में भाजपा की ही सरकार थी.