जयपुर. शहर की आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देसी कट्टा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी साउन खां को गिरफ्तार किया है.
वहीं डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. इस अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें:Chakka Jam : राजधानी के चारों 'दरवाजे' आज होंगे 3 घंटे के लिए बंद, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी समर्थन
वहीं एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में आमेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
100 लीटर अवैध हथकढ़ सहित शराब हुआ जब्त
जयपुर. शहर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त किया है. बता दें कि आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए काकरेल गांव में अवैध हथकढ़ शराब बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक काकरेल गांव में कालूराम और फेलीराम के खेत में अवैध रूप से 100 लीटर हथकढ़ शराब को बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं फिलहाल आमेर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अवैध हथकढ़ शराब के मामले में पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
शहर के आमेर पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है. आमेर थाना इलाके में पुलिस की टीम ने एक गांव में दबिश देकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर करीब एक दर्जन हथकढ़ शराब की भट्टीया नष्ट की है. वहीं एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के मुताबिक 10 दिन में 16 मुकदमे दर्ज कर के 15 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके साथ ही 192 लीटर कच्ची शराब भी जप्त की गई है. बता दें कि काकरेल गांव में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन : इन तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में आज तीन घंटे का चक्का जाम
वहीं इस अवैध शराब के मामले में आरोपी ढूराम मीणा, राम किशोर मीणा, मोहन लाल मीणा, सुरेश मीणा, नरसी लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 42 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है और चार मोटरसाइकिल जप्त भी की गई है. बता दें कि आमेर पुलिस की ओर से 10 दिन में 16 प्रकरण दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और करीब 192 लीटर अवैध शराब भी जप्त की गई है. इसके साथ ही 1000 लीटर से ज्यादा वाश नष्ट किया गया है.