राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद - जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग

जयपुर में भांकरोटा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

जयपुर की खबर, jaipur news
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 1:22 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कारवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. भांकरोटा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में दौड़ेगी 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक मालगाड़ी, PM दिखाएंगे हरी झंडी

पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में आरोपी रवि कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में भांकरोटा थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कच्ची बस्ती खारडा कॉलोनी भांकरोटा निवासी रविकुमार मीणा के पास अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा. जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ेंःहाथी गांव में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप, हाथियों की हुई कोरोना जांच

आरोपी के खिलाफ शहर के अन्य थानों में चोरी, लूट और मारपीट के मामले भी दर्ज है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने में भांकरोटा थाना के हेड कांस्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका रही है.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जेवरात का बैग चोरी

राजधानी जयपुर के केंद्रीय सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चोरों ने जेवरात का बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने महिला यात्री का नगदी और जेवरात से भरा बैग चोरी किया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने सिंधी कैंप थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बैग में करीब 18 तोला सोने के जेवर और रुपए रखे हुए थे. पुलिस ने सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

झपट्टा मारकर छीना मोबाइल

राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. जहां पर बदमाशों ने राहगीर का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया. जानकारी के मुताबिक जवाहर सर्किल इलाके में पैदल चल रही युवती पर झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने जवाहर सर्किल थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ेंःशिक्षा विभाग में बैक डेट में तबादले, देर रात एक सूची हुई निरस्त

पीड़ित युवती पैदल चल रही थी, इस दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर ले गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details