जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान लगातार चाहिए. जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस की ओर से जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
देसी कट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार इसी क्रम में जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम इलाके में अवैध रूप से हथियार रखने और बेचने वालों पर निगरानी रख रही है.
पढ़ें-राजसमंद: गिरफ्तार आरोपी ने जमानत पर छूटते ही फिर उसी युवक को पीटा, कांकरोली में 3 दिन में दूसरी वारदात
आमेर थाने के कॉन्स्टेबल गंगाधर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पर कुंडा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर आरोपी मोहम्मद इकबाल को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, कि हथियार कहां से लाया गया है.
वहीं, आरोपी को गिरफ्तार करने में आमेर एसएचओ राजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार, गंगाधर, पवन कुमार, कोमल सिंह, भोम सिंह और प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही है.