जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 9 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के कब्जे से स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ में सप्लाई के मामले में आरोपी राजवीर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू, डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश पूनिया और भट्टा बस्ती थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें-घर बुलाकर व्यवसायी को बंधक बना बनाया वीडियो, 50 लाख मांगे, पुलिस ने छुड़वाया
आरोपी जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक सप्लाई करता है. कहां से स्मैक खरीद कर लाई जाती है, इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, जयसिंह, कांस्टेबल विनीत, कानाराम, दिलबाग और मनोज कुमार की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
5 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जिला स्पेशल उत्तर टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 साल से फरार स्थाई वारंटी गगन जिंदल को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोतवाली थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.