राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 9 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - जयपुर में स्मैक तस्करी

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 9 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Mahavir Meena murder case, Operation Clean Swipe in Jaipur
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 9 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 4:30 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 9 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ में सप्लाई के मामले में आरोपी राजवीर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू, डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश पूनिया और भट्टा बस्ती थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें-घर बुलाकर व्यवसायी को बंधक बना बनाया वीडियो, 50 लाख मांगे, पुलिस ने छुड़वाया

आरोपी जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक सप्लाई करता है. कहां से स्मैक खरीद कर लाई जाती है, इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, जयसिंह, कांस्टेबल विनीत, कानाराम, दिलबाग और मनोज कुमार की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

5 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जिला स्पेशल उत्तर टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 साल से फरार स्थाई वारंटी गगन जिंदल को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोतवाली थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की सदर थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में फरार आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी 5 साल से फरार चल रहा था. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

महावीर मीणा हत्याकांड में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने महावीर मीणा हत्याकांड में फरार इनामी आरोपी भगवान सिंह उर्फ भगसा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने सागर सिंह उर्फ दीपेंद्र सिंह के साथ महावीर मीणा पर फायर किए थे. आरोपी के खिलाफ करीब 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने समेत अन्य कई प्रकरण दर्ज है.

पुलिस के मुताबिक 5 अक्टूबर 2019 को लोहा मंडी के पास प्रवीण पब्लिक स्कूल के पास दिनदहाड़े गोली मारकर महावीर मीणा की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले महावीर मीणा को शिवराज सिंह जूसरिया ने फेसबुक के माध्यम से धमकी दी थी. हत्याकांड में शिवराज सिंह उर्फ कालू, कमल गुर्जर और दीपेंद्र उर्फ सागर सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों ने एक गैंग बना रखी है. गैंग का मुखिया शिवराज सिंह उर्फ कालू जूसरिया है.

गैंग के लोग दहशत फैलाने के लिए शूटर सागर सिंह उर्फ दीपेंद्र सिंह और भगवान सिंह के द्वारा रेकी कर जान से मारने के उद्देश्य से गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करते हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details