जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की ओर से लगातार अवैध मादक पदार्थ और ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और रामनगरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 32 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभिषेक उर्फ बबलू को 32 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन आर्डर प्राप्त कर मादक पदार्थों की होम डिलीवरी भी करता था. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 332 प्रकरण दर्ज कर 417 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव के निर्देशन में सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट केसीएसटी टीम और रामनगरिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 32 किलो मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया गया है.