जयपुर.शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने हरमाड़ा थाना पुलिस के सहयोग से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएसटी टीम ने एडीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हरमाड़ा थाना इलाके में 16 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद किया गया है, और गांजा सप्लाई के उपयोग में ली जा रही कार को भी जब्त किया गया है.
आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने सीकर से जयपुर आया था. इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने आरोपी को दबोच लिया. हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर गांजा कहां पर सप्लाई किया जाना था और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है. पूछताछ के दौरान और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें-राजस्थान : निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका...कई नेताओं ने थामा भाजपा का 'हाथ'
एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक कार में गांजा लेकर आ रहा है. सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम मौके पर पहुंची. हनुमाना इलाके में लोहा मंडी रोड पर संदिग्ध लगने पर कार को रुकवाया गया. कार में राजेश नाम का एक युवक था. जोकि सीकर से गांजा लेकर जयपुर आया था। गांजा जयपुर में सप्लाई करने के लिए पहुंचा था. आरोपी के कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया गया है. हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.