जयपुर.बाइक चोरी के आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है, आरोपी पहले भी भट्टा बस्ती इलाके में दो आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी स्वयं और अपने दोस्तों के साथ स्मैक का नशा करने का आदी है. दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल्स स्नैचिंग करने की वारदातें करना भी स्वीकार किया है. आरोपी शाहरुख से अन्य वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही हैं. वारदात में शामिल अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, जयपुर शहर में चेन, पर्स और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएसटी टीम को निर्देशित किया गया है. सीएसटी टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इसके बाद पुलिस की टीम ने बनीपार्क इलाके में चेन स्नैचर शाहरुख खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कपासन में युवती का अपहरण कर गैंग रेप
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बनीपार्क इलाके में पैदल जा रहा था. इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे से आए बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में मोबाइल स्नैचिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर की माता का कोरोना से निधन
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की माता का मंगलवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से मालवीय नगर स्थित अपेक्स अस्पताल में भर्ती थी. जहां इलाज के दौरान उनका आज निधन हो गया. निधन के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आदर्श नगर शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में परिवार के लोग और पुलिस के कुछ अधिकारी शामिल हुए. सभी ने कमिश्नर की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की है.