राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

जयपुर में आए दिन मोबाइल लूट की वारदातें हो रही है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ओमवीर सैनी है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जोकि हाल किराएदार के रूप में विश्वकर्मा इलाके में रह रहा था.

jaipur news, jaipur crime news
चोरी का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Nov 13, 2020, 2:42 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में आए दिन मोबाइल लूट की वारदातें हो रही है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ओमवीर सैनी है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जोकि हाल किराएदार के रूप में विश्वकर्मा इलाके में रह रहा था.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. इसके साथ ही त्यौहारी सीजन पर अपराधियों पर विशेष निगरानी के भी निर्देश दिए गए थे. अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी राजेंद्र सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी.

पढ़ेंःअजमेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार

विश्वकर्मा थाना इलाके में 11 नवंबर को पीड़ित गुलकेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी के हाथ से मोटरसाइकिल सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन कर ले गए. इसके साथ ही फोन छीनने वाले आरोपी ने मोटरसाइकिल से अन्य महिला का एक्सीडेंट भी किया है. मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपी ओमवीर सैनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details