राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 6.46 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

राजधानी जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 6.46 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. नीचे जानें आज पुलिस कार्रवाई में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

accused arrested, Jaipur police action
जयपुर में 6.46 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 11:44 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6.46 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से स्मैक रखने और बेचने के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

2 महीने से फरार स्मैक सप्लायर गिरफ्तार

रामगंज थाना पुलिस ने 2 माह से फरार स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आमागढ़ इलाके में दबिश देकर फरार स्मैक सप्लायर फैसल कुरेशी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक रामगंज थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के आमागढ़ इलाके में दबिश देकर 2 माह से फरार चल रहे स्मैक सप्लायर फैसल कुरैशी को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गलता गेट थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी मोहम्मद रफीक भाटी को 5.75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद रफीक भाटी को फैसल कुरैशी ने स्मैक सप्लाई की थी. इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद रफीक भाटी को भी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में फैसल कुरैशी ने छोटी छोटी मात्रा में स्मैक बेचने की बात कबूल की है.

20 साल पुराने मामले में वांछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार

वहीं राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने 20 साल पुराने मामले में वांछित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने भट्टा बस्ती इलाके में दबिश देकर 20 साल पुराने झगड़े के मामले में वांछित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी कैलाश सोनी को गिरफ्तार किया गया है.

जुआ खेलने के मामले में 8 लोग गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15150 रुपए जुआ राशि भी जब्त की है. जुआ के मामले में आरोपी देवानंद, मुकेश सिंह, मुकेश कुशवाहा, सूरज सिंह, जाकिर, रामनाथ, कमल सिंह, मनीराम को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध देसी शराब बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध देसी शराब भी जब्त की गई है. अवैध शराब के मामले में पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह और ललिता देवी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

2 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की अशोक नगर थाना पुलिस ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अशोक नगर थाना अधिकारी प्रोबेशनर आरपीएस लक्ष्मी सुथार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी बाबूलाल शर्मा को गिरफ्तार किया है.

20 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने 20 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वांछित फरार आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार किया है. आरोपी 20 साल से फरार चल रहा था. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और एडीसीपी मनोज चौधरी के निर्देशन में मालवीय नगर थानाधिकारी धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

3 स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने 3 वांछित स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फरार स्थाई वारंटी रिंकू सिंगीवाल, मोहसिन खान और सिया उर्फ पिया को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details