चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाने में 30 दिसंबर को एक राहगीर के साथ रोककर मारपीट कर रुपए और मोबाइल लूटने का मामला दर्ज हुआ था. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी केके अवस्थी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.
मोबाइल और रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार शिवदासपुरा थाने की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव कांकरोली थाना कठूमर जिला अलवर निवासी विनोद कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. आरोपी जयपुर के जगतपुरा इलाके में रह रहा था.
यह भी पढ़ें : 2020 में अपराधों पर रोक लगाने के लिए तैयार राजस्थान पुलिस, किया खाका तैयार
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने 30 दिसंबर की शाम को जगतपुरा इलाके के महल रोड पर एक राहगीर के साथ लूट की वारदात कबूल की है. बताया जा रहा है कि वारदात में आरोपी के दो अन्य साथी भी शामिल थे. जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहे हैं. पुलिस अब फरार हुए आरोपियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों के खुलने की उम्मीद है.