राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 26 सिलेंडर बरामद

जयपुर में शिप्रापथ थाना पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर को ब्लैक से बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी रामलाल माली को गिरफ्तार किया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी  सिलेंडर की कालाबाजारी  ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी  जयपुर न्यूज  क्राइम इन जयपुर  Crime in Jaipur  Oxygen accused  Jaipur News  Oxygen cylinder black marketing  Cylinder black marketing
कालाबाजारी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर.शिप्रापथ थाना पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर को ब्लैक से बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी रामलाल माली को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वेश्वरीय नगर में एक घर के अंदर आरोपी ने बड़ी मात्रा में भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर छिपा रहे हैं, जिसके बाद एक पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई, जब पुलिस की टीम आरोपी से घर पहुंची तो आरोपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम लहंगे में बेचने की बात कही.

थानाधिकारी, महावीर सिंह राठौड़ का बयान...

डी कॉल करने के बाद शिप्रापथ थाना पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं आरोपी के कब्जे से करीब 26 भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं. 22 ऑक्सीजन सिलेंडर बड़े हैं, जबकि चार छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर बताए जा रहे हैं. अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तीन-चार दिन पहले यह ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया था. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी ने इन ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पतालों में सप्लाई नहीं किया. लिहाजा, आरोपी ऑक्सीजन सिलेंडर का अवैध भंडारण कर रहा था.

यह भी पढ़ें:क्या कोविड वैक्सीनेशन के लिए आपने भी करवा लिया रजिस्ट्रेशन? समस्या है तो अपनाएं यह तरीका

बता दें जब पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश मारी तो आरोपी ने यह ऑक्सीजन सिलेंडर अपने अलग-अलग कमरों में छिपा रखा था. आरोपी महंगे दामों में इन सिलेंडर को बेचने का सौदा करने की फिराक में था. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामलाल एक अन्य गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है. गैस एजेंसी का काम होता है कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर खरीदे और खरीदने के तुरंत बाद ही इसे अस्पतालों में सप्लाई करें, लेकिन आरोपी ने इसे अपने घर में अवैध भंडारण किया.

यह भी पढ़ें:झालावाड़: अस्पताल की चौखट पर बेटी के हाथों में पिता ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया ये आरोप...

आरोपी कहां से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया और किस-किस को ब्लैक में बेचने की फिराक में था और कौन-कौन लोग आरोपी से जुड़े हुए हैं. फिलहाल, इन सभी पहलुओं पर आरोपी से पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details