राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police Action: एटीएम काटकर 23.77 लाख लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मामले में चार आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार - rajasthan hindi news

जयपुर में एटीएम काटकर 23.77 लाख लूट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (One accused arrested in atm loot case in Jaipur) कर लिया है. 2020 में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

atm loot case in Jaipur
एटीएम लूट केस का एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने एटीएम काटकर 23.77 लाख रुपये की लूट के मामले में बुधवार को एक आरोपी (One accused arrested in atm loot case in Jaipur) को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मामले में पुलिस ने भरतपुर निवासी आरोपी तामिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 22 जून 2020 को वारदात को अंजाम दिया था. वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे दो लग्जरी कार, एक मोटरसाइकिल, 5 लाख रुपये नगदी और देसी कट्टा भी बरामद किया जा चुका है.

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के मुताबिक गैंग ने एटीएम काटकर लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले झोटवाड़ा इलाके में हथियार के बल पर एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. आरोपी ने गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम काटकर लूट की थी. पुलिस ने गैंग के अब्दुल वहीद, देवेंद्र उर्फ देवा, रंजन कुमार और विकास गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक परिवादी तुलसीराम परिहार ने मुख्य प्रबंधक एसबीआई कलेक्ट्रेट जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एसबीआई का एटीएम मुहाना मंडी पर स्थित है, जहां रात्रि 3:00 बजे के आसपास एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट की वारदात हुई है.

पढ़ें.चितौड़गढ़ के शातिर ठगों ने अब मेघालय के पुलिस ​अधिकारी के नाम पर की ठगी, चार गिरफ्तार

रिकॉर्ड के अनुसार एटीएम में 23.77 लाख रुपए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. शेष फरार आरोपियों पर 2000-2000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था. आरोपी राकिब, साजिद और तामिल की गिरफ्तारी के लिए दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आज आरोपी तामिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचनाओं का संकलन करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोचा है. फिलहाल वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details