जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने एटीएम काटकर 23.77 लाख रुपये की लूट के मामले में बुधवार को एक आरोपी (One accused arrested in atm loot case in Jaipur) को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मामले में पुलिस ने भरतपुर निवासी आरोपी तामिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 22 जून 2020 को वारदात को अंजाम दिया था. वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे दो लग्जरी कार, एक मोटरसाइकिल, 5 लाख रुपये नगदी और देसी कट्टा भी बरामद किया जा चुका है.
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के मुताबिक गैंग ने एटीएम काटकर लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले झोटवाड़ा इलाके में हथियार के बल पर एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. आरोपी ने गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम काटकर लूट की थी. पुलिस ने गैंग के अब्दुल वहीद, देवेंद्र उर्फ देवा, रंजन कुमार और विकास गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक परिवादी तुलसीराम परिहार ने मुख्य प्रबंधक एसबीआई कलेक्ट्रेट जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एसबीआई का एटीएम मुहाना मंडी पर स्थित है, जहां रात्रि 3:00 बजे के आसपास एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट की वारदात हुई है.