जयपुर.शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आग के तहत अब तक 151 प्रकरण दर्ज कर 206 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बस्सी थाना पुलिस के सहयोग से अवैध हथियारों के मामले में एक आरोपी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:लुटेरों ने Pick Up चालक का अपहरण कर बंदूक की नोक पर 90 हजार लूटे
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और खुलासे होने की संभावना है. वहीं आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल सर्वश्री कृष्णावतार, जगदीश, राम सिंह और जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही है.
नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
शहर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 6 घंटों में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है. वही आरोपी का नाम जितेंद्र सिंह बताया जा रहा है जिसे गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक शहर में बढ़ रही चोरी और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें:चूरू: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, और लोगों के मरने की आशंका
सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई जिसके बाद स्पेशल टीम ने चोरी की घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने नकबजनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 25 फरवरी को फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अफीम की खेती का हुआ भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़े पैमाने पर की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. आंधी थाना पुलिस ने अफीम की खेती का भंडाफोड़ करते हुए 14 हजार 700 अफीम के हरे पौधे जप्त किए हैं. इसके साथ ही 58 किलो डोडा चूरा की कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं. वही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी कालूराम मीणा को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:पहली पत्नी के बेटे को देख प्रेमी से रुठी प्रेमिका, प्यार पाने के लिए 5 साल के मासूम को फेंक आया पिता
अवैध शराब बेचते हुए एक महिला आरोपी गिरफ्तार
शहर की महेश नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 52 पव्वे बरामद किए गए हैं. बता दें कि पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में राधा देवी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार महावर के निर्देशन में महेश नगर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दिनेश चंद, कांस्टेबल ग्यारसीलाल और महिला कांस्टेबल गल्ली बाई की सराहनीय भूमिका रही है.
अवैध हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई
शहर की महेश नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. मौके पर काफी संख्या में युवक युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. वहीं पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक युवतियों के चालान काटे है और मौके पर 2 हुक्के, 2 चिलम पाइप समेत अन्य हुक्का सामग्री जप्त की है. बताया जा रहा है कि अवैध हुक्का बार संचालित करने के मामले में आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 'दी वेलियंट पायरेट रेस्टोरेंट' पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करते हुए पाया गया.
यह भी पढ़ें:निगम की ओर से मैरिज गार्डनों पर की जा रही कार्रवाई के बीच सरकार ने फिर दी छूट
डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार महावर के निर्देशन में महेश नगर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दिनेश चंद, कांस्टेबल भीम सिंह और सुरेश चोपड़ा की सराहनीय भूमिका रही है.