जयपुर.प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जालूपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस की ओर से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया गया है.
जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत कुमार है. जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जालूपुरा इलाके से धर दबोचा है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है.
साथ ही पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पिस्टल को मध्य प्रदेश से लेकर आया था और यहां पर दुगुनी कीमत में सप्लाई करता है. जिसपर पुलिस ने मौका मिलते ही आरोपी को दबोच लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले सामने आए हैं.