जयपुर. बानसूर से कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने विधानसभा में राजस्थान में शराब बंदी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में शराबबंदी होनी चाहिए. शहर हो या गांव हो शराब का प्रचार तेजी से किया जा रहा है. इसके कारण एक ही गांव में 60 से 70 महिलाएं विधवा तक हो चुकी है. एक ही परिवार में मां, बहू, बेटी तक विधवा हो जाती है.
शकुंतला रावत ने कहा पिछली भाजपा सरकार में भी हमने शराबबंदी की मांग की थी. हमने सोचा था कि एक महिला मुख्यमंत्री है और वह महिलाओं के दुख को सुनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोमवार को विधानसभा में सरकार से मांग की है कि राजस्थान में दूसरे राज्यों की तरह शराबबंदी कर एक मिसाल कायम करें.
शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान में शराबबंदी जरूर होनी चाहिए क्योंकि शराब से अनेकों घर बर्बाद हो चुके हैं. घर की महिला पूरे दिन काम करके शाम को पैसे लाती है तो शराबी पति उसको मारपीट कर उसका पैसा ले लेता है और शराब पी लेता है.