राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नौतपा के दूसरे दिन जयपुर के गांवों में तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित, कई पेड़ टूटकर गिरे - Public life affected in the villages of Rajasthan

जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में नौतपा के दूसरे दिन बुधवार शाम को अचानक आए अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई.

Public life affected in the villages of Rajasthan
तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित

By

Published : May 26, 2021, 8:11 PM IST

जयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली के तार टूटने से कई गांवों में बिजली भी गुल रही. ग्रामीण इलाकों में बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ धूल उड़ने लगी. देखते ही देखते अंधड़ तेज हो गया. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

नौरंगपुरा गांव के पास अंधड़ से एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया. जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी. इसके साथ ही कई जैतपुरा, काजीपुरा और त्योद गांव में भी पेड़ टूटकर गिर गए. तेज अंधड़ के कारण ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली के तार टूटने की भी शिकायत मिली है. जिसके चलते काफी देर तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

तेज हवा के बाद धूलभरा अंधड़ चलने से वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी. विजिबिलिटी कम होने से चालक दिन में भी हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे. अंधड़ के बाद जहां कई इलाकों में मामूली बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि, कहीं भी तेज बारिश होने की जानकारी नहीं है. इससे पहले नौतपा के दूसरे दिन जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज गर्मी का असर दिखाई दिया.

दिन में झुलसाने वाली धूप और तेज गर्मी से लोग परेशान दिखे. हालांकि, शाम ढलने के साथ ही पहले तेज हवा चलने लगी फिर अंधड़ चलने से गर्मी का असर तो कम हुआ. लेकिन हवा के साथ धूल उड़ने से लोग परेशान हुए और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई गांवों में टीनशेड भी उड़ गए. गनीमत है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

प्रदेश में नौतपा के दूसरे दिन तपे शहर

नौतपा के दूसरे दिन ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. हालांकि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में देर शाम तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई. जिससे आमजन को हल्की सी राहत भी मिली. लेकिन विभाग का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

दिन में तापमान तेज, बूंदाबांदी से हल्की राहत

राजधानी जयपुर में दिन में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. शाम 5 बजे बाद हुई हल्की बरसात और तेज हवाओं के बाद तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. नागौर में आंधी के साथ बारिश भी हुई. उदयपुर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. अजमेर में भी धूल भरी आंधी चली और बादल गरजने के साथ 10 मिनट तक बूंदाबांदी भी हुई.

ज्योतिष के जानकारों की राय

ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं, जो 8 जून तक वहीं रहेंगे. इन 15 दिनों में तेज गर्मी भी पड़ेगी. सूर्य जेष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया पर यानी 25 मई से रोहणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करें हैं. वर्तमान में शुक्र वृषभ राशि में हैं. शुक्र के अपने ही वृषभ राशि में अस्त होने से नौतपा आखिरी 2 दिन गर्मी से राहत दे सकता है.

मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा

अगले 1 सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी देखने को मिलेगा. पूरे राज्य में गर्मी का असर दिखाई देगा. पश्चिमी राजस्थान में अधिक गर्मी पड़ सकती है. इसके साथ ही बीकानेर जैसलमेर बाड़मेर में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है. इन जिलों में लू चलने की संभावना भी है. नौतपा के चलते अगले कुछ दिन राजस्थान के सभी हिस्सों में तापमान में दो से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details