जयपुर. जयुपर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वच्छ और सुरक्षित जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल का आगाज किया.
जयपुर संभाग के समस्त जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, बीडीओ, जिला स्तरीय अधिकारियों आदि को निर्देश दिए है कि राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, पटवार घर आदि स्थानों पर लाभार्थियों और आगन्तुकों के लिए स्वच्छ पेजयल की उपलब्धता, राजकीय कार्यालयों और संस्थानों में वर्षा जल संरक्षण स्त्रोतों का निर्माण, पक्षियों के लिये परिन्डे एवं चूग्गा पात्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
शर्मा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में भी सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, अभिभावकों, पर्यावरणविदों आदि के सहयोग से आमजन के लिए पीने के पानी के लिये बनी पुरानी प्याऊ को पुनः चालु कराया और संभागीय आयुक्त कार्यालय के परिसर में परिन्डे और चूग्गा पात्र बांधे गए.
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना धर्म का पुनीत कार्य है, जयपुर संभाग के सभी राजकीय संस्थानों और कार्यालयों में आने वाले सभी लाभार्थियों, आगन्तुकों और आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसलिए आवश्यक है कि स्वच्छ पेयजल की स्थायी समुचित व्यवस्था की जाए.गर्मियों में परिन्डे बांधे और चूग्गा पात्र रखे.