राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान मेले के अवसर पर परसनेऊ स्टेशन पर दो ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हनुमान मेले के अवसर पर बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 19 अगस्त और 20 अगस्त को अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.

On the occasion of Hanuman Mela, two trains will be stationary at Pansaneu station.

By

Published : Aug 3, 2019, 4:18 AM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेल सेवा का अस्थाई ठहराव होने से हनुमान मेले में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.जिससे हनुमान मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी.

हनुमान मेले के अवसर पर परसनेऊ स्टेशन पर दो ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

यह भी पढें- प्रदेश भारी बारिश से 30 से अधिक की मौत, संसाधनों के साथ सेना अलर्ट पर

गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल सेवा परसनेऊ स्टेशन पर 11:03 बजे आगमन और 11:05 बजे प्रस्थान करेगी. वही गाड़ी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा परसनेऊ स्टेशन पर 14:42 बजे आगमन और 14:44 बजे प्रस्थान करेगी.

बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा परसनेऊ स्टेशन पर 00:01 बजे आगमन और 00:03 बजे प्रस्थान करेगी. वही गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा परसनेऊ स्टेशन पर 5:01 बजे आगमन और 5:03 बजे प्रस्थान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details