जयपुर.केंद्र कि मोदी सरकार के नए बनाए गए 39 मंत्री अलग-अलग प्रदेशों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान में गुरुवार से तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की.
पढ़ेंःSpecial : राजस्थान भाजपा में नया 'शक्ति केंद्र' बने भूपेंद्र यादव, यात्रा के जरिए 2023 के लिए मांग रहे जन आशीर्वाद
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा जुबानी हमला बोला है. भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बोलते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा की जन आशीर्वाद यात्रा के नाम से भाजपा जनता के साथ धोखा कर रही है.
खाचरियावास बोले जन धोखा यात्रा है उन्होंने कहा कि पहले झूठे वादे कर भाजपा ने सत्ता प्राप्ति कि और अब ढाई साल बाद फिर जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम केंद्र सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से दिल्ली के दरवाजे पर देश का किसान उम्मीद के साथ बैठा है कि सरकार उसकी बात सुनेगी, लेकिन केंद्र सरकार उसकी सुनवाई करने की बजाय जन आशीर्वाद यात्रा का ढोंग कर रही है.
'जन आशीर्वाद' नहीं भाजपा की 'जन धोखा यात्रा' प्रताप सिंह-
राजस्थान में आज भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार का ग्राफ डेढ़ साल में ही इतना गिर गया कि उन्हें अपने मंत्रियों की यात्रा निकालनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान की जनता को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी उस समय यह मंत्री कहां थे.
भंवर सिंह भाटी ने कहा भाजपा जनता के साथ धोखा कर रही प्रताप सिंह ने कहा कि अगर मंत्रियों की यात्रा ही निकालनी है तो पहले वह कांग्रेस ने जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी दी उस तरह शहरों में रोजगार गारंटी देकर दिखाएं. पेट्रोल बॉन्ड को लेकर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को झूठा बताते हुए भाजपा के नेताओं को झूठ का जनरेटर कहा. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा 'जन आशीर्वाद यात्रा' नहीं 'जन धोखा यात्रा' निकाल रही है.
पढ़ेंःजन आशीर्वाद यात्रा : पोस्टर में वसुंधरा शामिल, लेकिन यात्रा से रहेंगी दूर...ये है कारण
केंद्र के मंत्री पहले यह बताएं कि वह जनता के लिए कौन सी योजनाएं लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा इसी तरीके से यात्राओं के जरिए माहौल बनाने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से बिखरी हुई और टूटी हुई पार्टी है. ऐसे में इस यात्रा का जनता पर कोई असर नहीं होगा बल्कि जो भाजपा के नेता भगवान राम के नहीं हुए उन्हें जनता देख भी रही है और सबक भी सिखाएगी.