जयपुर. हेरिटेज सिटी जयपुर ने सोमवार को अपना 292वां स्थापना दिवस मनाया. नगर निगम की ओर से गणेश पूजन और गणपति निमंत्रण के साथ समारोह की शुरुआत की गई.
जयपुर के स्थापना दिवस पर प्रथम पूज्य की अराधना से हुई शुरुआत नगर निगम महापौर विष्णु लाटा, मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित निगम समितियों के चेयरमैन भी इस दौरान मौजूद रहे. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में की गई पूजा अर्चना के बाद, परकोटे में जयपुर की बसावट के दौरान बने पहले गेट गंगापोल पर गणेश पूजन किया गया. यहां मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पूजन किया साथ ही जयपुर की खुशहाली की कामना की. इस दौरान महेश जोशी ने कहा कि विकास और विरासत के नाम पर जयपुर शहर में अब दो नगर निगम बनाए गए हैं. विरासत को संजोने के लिए हेरिटेज जयपुर और विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए ग्रेटर जयपुर नगर निगम बनाए गए हैं.
पढ़ेंःकेंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 21 और 28 नवंबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
वहीं महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि जयपुर का हेरिटेज लुक बरकरार रहने का सबसे बड़ा प्रमाण हाल ही में विश्व धरोहर सूची में शामिल होना है. जिसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी जयपुर के हर बाशिंदे की है. बता दें कि जयपुर समारोह के तहत नगर निगम की ओर से गोविंद देव जी मंदिर में कथक नृत्य का आयोजन भी किया गया. इस दौरान किशनपोल विधायक अमीन कागजी भी यहां पहुंचे. वहीं कलाकारों ने अपने हुनर से मंदिर प्रांगण में मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. बता दें कि आज ही के दिन 1727 में जयपुर शहर की स्थापना की गई थी. जिसके उपलक्ष्य में शहर भर में कई आयोजन हुए.