जयुपर. देश और दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर भी नए साल के जश्न में डूबी है. हर उम्र के लोग अपने-अपने तरीके से नए साल के स्वागत में जुटे हैं. इससे उलट जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना (Protest at Martyrs Memorial in Jaipur) दे रहे बेरोजगारों ने रीट भर्ती में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर गहलोत सरकार को कड़ी चेतावनी दे दी है.
नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ई टीवी भारत से खास बातचीत में इन युवाओं ने कहा कि रीट-2021 के माध्यम से अध्यापकों के 31 हजार पदों के मामले में सरकार युवाओं की भावनाओ से खिलवाड़ कर रही है. इन युवाओं का कहना है कि सरकार ने रीट-2021 में पद बढ़ाकर 50 हजार नहीं किए तो वे 2023 तक आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को चुनाव में सबक सिखाने की भी चेतावनी (Warning to Gehlot government) दी है.