राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारों का नया साल : युवाओं की गहलोत सरकार को चेतावनी...रीट में पद 50 हजार नहीं किए तो 2023 तक जारी रखेंगे आंदोलन - Jaipur news

देश और दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है. लेकिन इस कड़ाके की ठंड में राजस्थान के बेरोजगार (unemployed of rajasthan) रीट में पद बढ़ाने की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं. ईटीवी भारत ने नए साल की पूर्व संध्या पर इन बेरोजगारों की सुध ली और उनसे जाना नए साल के लक्ष्यों के बारे में. साफ है, सरकार को सीधी चेतावनी दी गई है, आंदोलन को ये बेरोजगारी साल 2023 तक खींचने को तैयार हैं. जायजा लिया हमारे संवाददाता विकास व्यास ने...

Demand to increase the post in Reet
बेरोजगारों का नया साल

By

Published : Dec 31, 2021, 9:29 PM IST

जयुपर. देश और दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर भी नए साल के जश्न में डूबी है. हर उम्र के लोग अपने-अपने तरीके से नए साल के स्वागत में जुटे हैं. इससे उलट जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना (Protest at Martyrs Memorial in Jaipur) दे रहे बेरोजगारों ने रीट भर्ती में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर गहलोत सरकार को कड़ी चेतावनी दे दी है.

नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ई टीवी भारत से खास बातचीत में इन युवाओं ने कहा कि रीट-2021 के माध्यम से अध्यापकों के 31 हजार पदों के मामले में सरकार युवाओं की भावनाओ से खिलवाड़ कर रही है. इन युवाओं का कहना है कि सरकार ने रीट-2021 में पद बढ़ाकर 50 हजार नहीं किए तो वे 2023 तक आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को चुनाव में सबक सिखाने की भी चेतावनी (Warning to Gehlot government) दी है.

नए साल की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर डंटे बेरोजगार (भाग 1)

पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan Congress: 10 जिलाध्यक्षों को 20 सूत्रीय कार्यक्रमों का बनाया जिला उपाध्यक्ष

नए साल की पूर्व संध्या पर बेरोजगारों का धरना

नए साल की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर डंटे बेरोजगार (भाग 2)

जयपुर में शहीद स्मारक पर कड़ाके की ठंड में धरना दे रहे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो राजस्थान के गांव-गांव और गली गली में सरकार के मंत्रियों विधायकों और कार्यकर्ताओं का विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details