जयपुर. उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लिए बड़ा आघात माना जा रहा है. सचिन पायलट ने कहा की शक्तावत का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि शक्तावत के जाने का मुझे व्यक्तिगत नुकसान हुआ है.
गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर सचिन पायलट ने जता दुख सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी फोरम हो या अन्य जगह शक्तावत हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहे हैं, उनके जाने से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि शक्तावत के जाने का मुझे व्यक्तिगत नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेंःवल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख
'मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हो रहा काम'
प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा चल रही है. इस मामले पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अजय माकन ने जनवरी तक राजनीतिक नियुक्तियों का समय तय किया है. इस पर अजय माकन लगातार काम कर रहे हैं और हम सभी की इच्छा है कि उन लोगों को मौका मिले जिन्होंने पार्टी के लिए अच्छा काम किया है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस दिशा में भी काम चल रहा है.