जयपुर. राजस्थान में सर्दी की आंख-मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर हल्की ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
राजस्थान में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. इसी बीच तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को ज्यादातर इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश के सवाई माधोपुर के तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद सवाई माधोपुर का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें. राजधानी के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने कीमती मूर्तियों सहित लाखों रुपए के सामान पर किया हाथ साफ
प्रदेश में दिन में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. शनिवार को बाड़मेर का तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही बाड़मेर जिले का रात का तापमान 10 डिग्री के पार बना हुआ है. बाड़मेर का रात का तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया है.बाड़मेर जिले का तापमान लगातार 25 डिग्री के पार बना हुआ है. बाड़मेर जिले में सर्दी के मौसम में आमजन को गर्मी का एहसास भी शुरू हो गया है.