जयपुर. जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार दिशा निर्देश जारी करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और आईटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
व्यक्तियों की क्वालिटी स्क्रीनिंग कराई जाएगी
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में बाहर के राज्यों से सड़क मार्ग से आने वाले लोगों की राजस्थान सीमा पर पूरी गंभीरता से स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसके लिए कुछ अधिकारियों को राज्यों के सीमावर्ती जिलों में तैनात किया जाए और इसी तरह रेल से आने वाले लोगों के लिए भी रेलवे जंक्शन पर चेक पोस्ट बनाकर स्क्रीनिंग करें.
जिले में बाहर से आने वालों की अपडेटेड संख्या के अनुसार स्क्रीनिंग के लिए टीमों की व्यवस्थाएं रखनी होंगी. कई ऐसे लोगे भी जिले में आ सकते हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण होने के बावजूद लक्षण नहीं दिखाई दे रहे होंगे. इस लिए लोगों की शत प्रतिशत ट्रैकिंग होनी चाहिए. एक भी कोरोना संक्रमित प्रशासन की जानकारी से छूटना नहीं चाहिए.