जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मतदाताओं का आह्वान किया है कि लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व होता है. ऐसे में प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह जागरूक बने और सोच समझकर मतदान करते हुए ऐसे जनप्रतिनिधि चुने जो विकास और तरक्की का पथ प्रशस्त कर सकें. राज्यपाल सोमवार को राजभवन से ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण और उसकी मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी आवश्यक है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन इस बात की याद दिलाता है कि भारत के लोग ही वह शक्ति हैं जो संविधान को शक्ति प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और नागरिकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पोर्टल एवं मोबाईल एप के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए उल्लेखनीय पहल की गई है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को और राज्यपाल की ओर से राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अंतर्गत विश्राम मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), बाड़मेर, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), नागौर, नमित मेहता, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), बीकानेर, भगवती प्रसाद कलाल, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), सिरोही, सुरेश कुमार ओला, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), डूंगरपुर को सम्मानित किया गया.
पढ़ें- मतदाता दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले BLO का सम्मान, निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख़्य सचिव निरजंन आर्य ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की सफलता का आधार है. अधिक से अधिक मतदान होने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. जागरूकता के साथ मतदान हो. सतर्कता और सुरक्षा के साथ मतदान होना चाहिए. चुनाव आयोग का उद्देश्य सार्वभौमिक वयस्क मतदान को सुनिश्चित करना है. योग्य मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करें. आईटी एप्लिकेशन की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार हो. जिससे मतदाता सतर्क और सजग रहें.