राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवसः शहर को पॉलिथीन से मुक्त कराने का संकल्प, उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मचारियों को किया गया सम्मानित - महापौर मुनेश गुर्जर

राजधानी के दोनों निगम हेरिटेज और ग्रेटर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. ग्रेटर नगर निगम के महापौर शील धाबाई ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को नमन किया. साथ ही अगले 2 महीने में शहर को कचरा डिपो और पॉलिथीन मुक्त कराने का संकल्प लिया.

स्वतंत्रता दिवस, Independence day
स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ

By

Published : Aug 15, 2021, 3:30 PM IST

जयपुर. राजधानी के दोनों निगम हेरिटेज और ग्रेटर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. हेरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने ध्वजारोहण करते हुए कोविड-19 के दौर में जान की परवाह किए बिना काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. वहीं, ग्रेटर नगर निगम में महापौर शील धाबाई ने ध्वजारोहण करते हुए अगले 2 महीने में शहर को कचरा डिपो और पॉलिथीन मुक्त कराने का संकल्प लिया.

पढ़ेंःझंडा फहराने के बाद CM Uncut: केंद्र को कोसा, मंत्रिमंडल विस्तार पर किया सवाल तो कर दिया- नमस्कार!

ग्रेटर नगर निगम के महापौर शील धाबाई ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को नमन किया. साथ ही कहा कि कर्मचारियों ने कोरोना काल में योद्धाओं की तरह जनता की सेवा करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराई. फिर चाहे भोजन पहुंचाने की बात हो, या फिर कोरोना मृतकों के शवों को श्मशान पहुंचाने की.

स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ

इन कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना शहर की जनता के लिए काम किया. ऐसे में उन्हें सम्मानित किया गया है. शील धाभाई ने मंच से संकल्प दिलाया कि 2 महीने के अंदर निगम की ओर से जनता को देने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और शहर को पॉलिथीन मुक्त कराया जाएगा.

वहीं, हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कोरोना के दौरान निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश गुप्ता ने अपनी जान गवां दी. ऐसे में उनकी पत्नी का सम्मान किया गया है. उन्होंने कहा कि एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बताए रास्ते पर चलें और आगामी पीढ़ी को स्वतंत्रता का इतिहास याद दिलाएं. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की भी अपील की.

जेडीए में जेडीसी गौरव गोयल ने झंडारोहण किया और विजिलेंस टीम ने ध्वज को सलामी दी. जबकि हाउसिंग बोर्ड में आयुक्त पवन अरोड़ा ने ध्वजारोहण करने के बाद वर्ष भर प्रदेश के विभिन्न वृत्त में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया.

पढ़ें- CM गहलोत तो क्वॉरेंटाइन से आजाद हुए लेकिन कांग्रेस अंतर्कलह से आजाद होगी इसकी गारंटी नहीं: पूनिया

इसी तरह स्वायत्त शासन भवन में डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने ध्वज फहराया और विभिन्न नगरीय निकायों के कर्मचारियों को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र दिए. जबकि मानसरोवर स्थित मेट्रो डिपो पर सीएमडी अजिताभ शर्मा ने ध्वजारोहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details