जयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार 17 दिसंबर को अपनी सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा करने जा रही है और इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत 18 दिसंबर को प्रदेशवासियों को निरोगी राजस्थान और जनता क्लीनिक की सौगात देंगे.
निरोगी राजस्थान और जनता क्लिनिक की शुरुआत को लेकर सोमवार को चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने स्वास्थ्य भवन में अधिकारियों के साथ बैठक भी ली. दरअसल गहलोत सरकार अपने कार्यकाल के 1 वर्ष के पूरा होने पर प्रदेशवासियों को निरोगी राजस्थान और जनता क्लीनिक की सौगात देगी. इसे लेकर 18 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 1 साल पूरे, वहीं, 18 दिसंबर को जगतपुरा स्थित वाल्मीकि नगर में प्रदेश के पहले जनता क्लीनिक का लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत की ओर से किया जाएगा और इसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को निरोगी राजस्थान अभियान की सौगात देंगे.
पढ़ें- चलती कार में युवती से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचने से पहले दबोचा
इस मामले को लेकर सोमवार को एनएचएम केएमडी नरेश ठकराल ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इन कार्यक्रम को लेकर एसीएस रोहित सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.