राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

17 दिसंबर को पूरा होगा गहलोत सरकार का एक साल, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

सीएम गहलोत सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 17 दिसंबर को राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है. इन कार्यक्रमों के दौरान पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के हित में लिए गए जनहितकारी निर्णयों की निरंतरता में और कई घोषणाएं की जाएंगी.

Anniversary of Gehlot Government, सीएम गहलोत न्यूज
17 दिसंबर को गहलोत सरकार का एक साल पूरा

By

Published : Dec 7, 2019, 6:50 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष आगामी 17 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है. इन कार्यक्रमों के दौरान पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के हित में लिए गए जनहितकारी निर्णयों की निरन्तरता में और कई घोषणाएं की जाएंगी.

17 दिसंबर को गहलोत सरकार का एक साल पूरा

इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप समिति भी बनाई जा रही है. सीएम गहलोत द्वारा प्रदेश के किसानों के हित में लिए गए कई निर्णयों की सफलता के बाद एक राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में किसान, पशुपालक एवं खेतिहर वर्ग के लोग शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर निरोगी राजस्थान अभियान, जनता क्लिनिक और जन आधार कार्ड जैसी जनहितैषी परियोजनाओं को शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है. इस अवसर पर राज्य की नई कृषि विपणन नीति, औद्योगिक नीति, नई राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) और उद्योगों की स्थापना के अनुकूल माहौल बनाने के लिए 'सिंगल विंडो सिस्टम' के स्थान पर 'वन स्टॉप सोल्यूशन' जैसे आमूलचूल परिवर्तनकारी बदलाव लागू किया जाना प्रस्तावित हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा-बढ़ी हुई जनसंख्या के आधार पर केंद्र खाद्य सुरक्षा में बढ़ाए गेहूं का आवंटन

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार का पूरा फोकस आम नागरिक के हित में निर्णय लेकर उनके जीवन को बेहतर और सरल बनाने पर है. बीते एक वर्ष में राज्य सरकार ने ऐसे अनेक कार्यक्रम और योजनाएं लागू की हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन आसान हुआ है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए इन नई परियोजनाओं और कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई है. वर्षगांठ के अवसर पर 'रन फॉर निरोगी राजस्थान अभियान' के रूप में एक सार्वजनिक दौड़ के आयोजन सहित कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details