राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

World AIDS day : एड्स जागरूकता के लिए काम करने वालों का चिकित्सा मंत्री ने किया सम्मान, कहा- कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव की तैयारियां पूरी - एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने वाले सम्मानित

विश्व एड्स दिवस (World AIDS day ) के मौके पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने एड्स जागरूकता पर काम करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित (Health minister honour those who work for AIDS awareness) किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं.

world aids day
विश्व एड्स दिवस

By

Published : Dec 1, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 5:19 PM IST

जयपुर. विश्व एड्स दिवस (World AIDS day ) के मौके पर बुधवार को ओटीएस सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने एड्स जागरूकता को लेकर काम करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित (Health minister honour those who work for AIDS awareness) किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन निदेशक रवि कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान में एड्स के 60 हजार मरीज हैं. साल 2030 तक एचआईवी पर काबू पाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करना होगा.

विश्व एड्स दिवस: चिकित्सा मंत्री ने किया सम्मान

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजधानी में बढ़ी ठिठुरन, जोधपुर-अलवर में छाया कोहरा...भीलवाड़ा में हुई बारिश

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिन्होंने लोगों को जागरूक किया और एड्स जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने का जज्बा पैदा किया, वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले पैसों के अभाव में गंभीर बीमारियों का उपचार नहीं हो पाता था, अब पांच लाख रुपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है.

पढ़ें:Oxygen Cylinder Regulator Scam: ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी

कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव की तैयारियों के बारे में पूछने पर मीणा ने कहा कि अभी देश में नए वैरिएंट का एक भी मरीज नहीं मिला है. फिर भी केंद्र और राज्य सरकार इससे बचाव की पुख्ता व्यवस्था करने में जुटी है. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर सवाल के जवाब में उनका कहना है कि सरकार ने एक हजार नए डॉक्टर्स की भर्ती की कवायद शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details