राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार से सहमति नहीं बनी तो राजस्थान के किसान भी करेंगे दिल्ली कूच: हिम्मत सिंह - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली पहुंचकर आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को राजस्थान के किसान भी दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेकर किसानों को राहत देने की मांग की है.

Kisan agitation in Delhi, Protest against agricultural laws
सरकार से सहमति नहीं बनी तो राजस्थान के किसान भी करेंगे दिल्ली कूच

By

Published : Dec 5, 2020, 4:01 AM IST

जयपुर. कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में शनिवार को राजस्थान से भी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को काले कानून बताया है और किसानों को एकजुट होकर इनका विरोध करने की अपील की है. उनका कहना है कि कल सरकार और आंदोलनकारी किसानों में सहमति नहीं बनी तो राजस्थान के किसान भी दिल्ली कूच करेंगे.

सरकार से सहमति नहीं बनी तो राजस्थान के किसान भी करेंगे दिल्ली कूच

गुर्जर ने कांट्रेक्ट फार्मिंग बिल में किसानों को उपज के बदले नकद भुगतान, एपीएमसी की व्यवस्था यथावत रखने, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने और एमएसपी से कम की खरीद पर सजा का प्रावधान करने, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में किसानों के साथ धोखा होने पर क्रिमिनल प्रोसिजर एक्ट के प्रावधान लागू करने, स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहित की जा रही किसानों की जमीनों का मुआवजा बाजार भाव से तय करने और वर्तमान में आंदोलन कर रहे किसानों से शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता कर समाधान निकालने और प्रदर्शनकारियों पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने की मांग उठाई है.

पढ़ें-सुझाव मांगने वाले मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर भी कार्रवाई करेंगे या खुद भी मौन रहेंगे: अलका गुर्जर

किसानों का कहना है कि कल समझौता नहीं हुआ तो राजस्थान से किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे और वहां आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details