जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का देखा जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में गर्मी आमजन के पसीने छुड़ा रही है. बता दें मार्च महीने के शुरुआती दिनों के अंतर्गत ही आम जन को अप्रैल-मई जैसी गर्मी सताने लगी है. जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. फरवरी के अंत तक जहां दिन का तापमान ज्यादातर शहरों में 30 डिग्री के आसपास बना हुआ था तो मार्च महीने के शुरुआती 10 दिन में यह तापमान बढ़कर 35 डिग्री के नजदीक तक भी पहुंच चुका है.
पढ़ें:वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग में शामिल 15 बदमाश गिरफ्तार
राजस्थान के मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि 11 और 12 मार्च को राजस्थान में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस तंत्र के सक्रिय हो जाने के बाद पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक नया सरकुलेशन बनकर तैयार होगा और इसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 11 तारीख को दोपहर के बाद और 12 मार्च को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 मार्च को अधिक देखने को मिलेगा. मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि जिन किसानों की फसलें कट कर तैयार हैं या पक चुकी हैं उनको ज्यादा खतरा है. इससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. 12 मार्च के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.