राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1 जून को सभी जिलों में एक साथ फसल रहन ऋण का होगा वितरण, 3 फीसदी ब्याज पर मिलेगा ऋण - Rajasthan farmer

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 1 जून को सभी जिलों में किसानों को एक साथ फसल रहन ऋण वितरण का शुभारंभ किया जाएगा. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यह जानकारी दी है.

राजस्थान सहकारिता विभाग, Rajasthan farmer, Jaipur News
फसल रहन ऋण का होगा वितरण

By

Published : May 18, 2020, 8:46 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच प्रदेश के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. प्रदेश सरकार 1 जून को सभी जिलों में एक साथ 3 प्रतिशत ब्याज दर पर रहन फसल ऋण का वितरण कराने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 1 जून को सभी जिलों में किसानों को एक साथ फसल रहन ऋण वितरण का शुभारंभ किया जाएगा.

फसल रहन ऋण का होगा वितरण

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यह जानकारी दी है. आंजना ने बताया कि हर साल कृषक कल्याण कोष से 50 लाख रुपए का अनुदान इस योजना के लिए किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि योजना में 7 फीसदी ब्याज अनुदान राज्य सरकार वहन करेगी. उनके अनुसार लघु और सीमांत किसानों को 1.50 लाख रुपए और बड़े किसानों को 3 लाख रुपए रहन ऋण के रूप में मिलेंगे.

पढ़ें-CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

आंजना ने बताया कि किसान को अपनी उपज का 70 फीसदी ऋण मिल सकेगा और बाजार में अच्छे भाव आने पर किसान अपनी फसल बेच सकेगा. इस योजना से किसानों की तत्काल आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी.

बता दें कि रहन ऋण वितरण को लेकर सोमवार को विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गंगवार ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रति वर्ष 2 हजार करोड़ रुपए रहन ऋण के रूप में किसानों की मदद की जाए.

गंगवार के अनुसार देश की अपनी एक यूनिक योजना है, जिसे मूर्त रूप देना आवश्यक है. उनके अनुसार इस काम में लगे कार्मिकों के लिए प्रोत्साहन योजना लाई जाएगी. अभी इस काम में 4 हजार जीएचएस को अधिकृत किया गया है और आने वाले समय में अन्य जीएसएस को भी इस कार्य से जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details