राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MLA Horse Trading Case में ओमप्रकाश हुड़ला का नाम आया सामने, जानें आरोपों पर क्या बोले विधायक... - rajasthan rajyasabha election

राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ACB ने 3 निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, खुशवीर सिंह और ओमप्रकाश हुड़ला के खिलाफ प्राथमिकी जांच दर्ज कर पीसी एक्ट के तहत पड़ताल करना शुरू कर दिया है. इन तीनों विधायकों पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप है. इसके बाद मामले को लेकर ईटीवी भारत ने विधायक हुड़ला से बातचीत की. यहां जानें हुड़ला ने क्या कुछ कहा...

MLA Horse Trading Case, MLA Omprakash Hudla
आरोपों को लेकर ईटीवी भारत से क्या बोले विधायक हुड़ला

By

Published : Jul 11, 2020, 5:02 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रकरण सामने आने के बाद एसीबी और एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में जांच जारी है. 10 जुलाई को इस पूरे प्रकरण में एसओजी ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो एसओजी के बाद अब राजस्थान एसीबी भी इस पूरे प्रकरण को लेकर एक बार फिर से सक्रिय हो गई है.

एसीबी ने इस पूरे प्रकरण में प्राथमिकी जांच दर्ज कर पीसी एक्ट के तहत पड़ताल करना शुरू कर दिया है. इंटेलिजेंस कलेक्शन के आधार पर एसीबी ने 3 निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, खुशवीर सिंह और ओमप्रकाश हुड़ला के खिलाफ प्राथमिकी जांच दर्ज कर पीसी एक्ट के तहत पड़ताल करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें-MLA हार्स ट्रेडिंग केस: ACB ने 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच

एसीबी सूत्रों के मुताबिक इन तीनों विधायकों पर यह आरोप है कि यह करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर बांसवाड़ा और डूंगरपुर पहुंचे थे. जहां पर इन्होंने विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी और उन्हें धनराशि के प्रलोभन के साथ ही पद का प्रलोभन भी दिया था. इंटेलिजेंस कलेक्शन के आधार पर अब एसीबी भी इस पूरे प्रकरण में एक बार फिर से तेजी के साथ जांच करने में जुट गई है.

क्या बोले निर्दलीय विधायक हुड़ला...

आरोपों को लेकर ईटीवी भारत से क्या बोले विधायक हुड़ला

मामले में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का नाम सामने आने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने हुड़ला से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मुझे इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. हुड़ला ने कहा कि खरीद-फरोख्त करने वाले हम होते कौन हैं और हम किसके लिए खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात हमारी जानकारी में नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी ने प्रलोभन भी नहीं दिया है. हुड़ला ने कहा कि हम राज्यसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस की गहलोत सरकार के साथ थे और अभी भी हम कांग्रेस सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी लोग होंगे जो आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें-विधायकों की हॉर्स टेड्रिंग मामले में BJP नेता भारत मलानी को SOG ने हिरासत में लिया

SOG की गिरफ्त में 2 लोग

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके मोबाइल नंबर से कुछ विधायकों को करोड़ों रुपए का प्रलोभन देने और कुछ को पद का प्रलोभन देने की बात सामने आई है. विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी ने कई नए खुलासे किए हैं. अब इस मामले में ब्यावर के व्यापारी और भाजपा नेता भारत मलानी का नाम सामने आया है. एसओजी टीम ने भारत मलानी को हिरासत में ले लिया है. उन्हें जयपुर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं दूसरा उदयपुर से अशोक सिंह चौहान को हिरासत में लिया गया है, जो व्यापारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details