जयपुर. कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन से दहशत बनी हुई है. अब तक 40 से अधिक देशों में कोरोना के इस नए वेरिएंट के मरीज देखने को मिले हैं. हाल ही में राजधानी जयपुर में भी 9 मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि इलाज के बाद सभी मरीज नेगेटिव हो गए हैं.
इसी बीच अमेरिका की लोमा लिंडा यूनिवर्सिटी चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अक्षत जैन का कहना है कि कोरोना का नया वेरियंट बच्चों के लिए घातक (Omicron virus dangerous for kids) साबित हो सकता है. जयपुर के रहने वाले डॉ अक्षत जैन अमेरिका में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने दावा किया है कि ओमीक्रोन बच्चों में तेजी से फैल रहा है. डॉ. जैन ने का यह भी कहना है कि इस वेरियंट से संक्रमित कुछ बच्चों का इलाज उन्होंने किया है.
अमेरिका में भी हर दिन ऐसे बच्चों की तादाद बढ़ रही है जिनमें कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है. डॉक्टर जैन ने दावा किया है कि एडल्ट के मुकाबले बच्चों में कोरोना के लक्षण अलग नजर आ रहे हैं. जहां एडल्ट में कोरोना फेफड़ों पर अटैक कर रहा है तो बच्चों में यह दिल पर असर डाल रहा है. जिसके बाद बच्चों में MIS-C यानी मल्टीसिस्टम इंफ्लामेंट्री सिंड्रोम का खतरा लगातार बढ़ रहा है.