राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Omicron in Rajasthan: जयपुर में ओमीक्रोन के 4 नए मामले आए सामने - जयपुर में ओमीक्रोन

राजधानी जयपुर में सोमवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के 4 नए मामले (4 new cases of Omicron reorted in Jaipur) सामने आए. जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. हालांकि, अब चारों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

Omicron in Rajasthan, Omicron in jaipur
Omicron in Rajasthan

By

Published : Dec 13, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 11:56 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में ओमीक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब विदेश से लौटे 4 लोगों में कोरोना का यह नया वैरिएंट (4 new cases of Omicron reorted in Jaipur) देखने को मिला है. जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है.

बीते दिनों ये चारों मरीज विदेश से लौटे थे और जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए SMS मेडिकल कॉलेज भेजे गए, जहां देर रात रिपोर्ट में इन मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. बता दें, बीते दिनों प्रदेश में दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के 9 लोग ओमीक्रोन पॉजिटिव आए थे. ये चारों मरीज भी इसी परिवार के हैं. फिलहाल, इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. लेकिन रविवार देर रात जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- Omicron Variants in Rajasthan : ओमीक्रोन वेरिएंट पर बड़ा बयान..वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद नहीं आएंगे गंभीर लक्षण

इसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है. इन मरीजों को आरयूएचएस अस्पताल (RUHS) में भर्ती किया गया है. फिलहाल, इन मरीजों की स्थिति ठीक है. इससे पहले भी जयपुर में 9 मरीज कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे.

Last Updated : Dec 13, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details