राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Omicron Cases in Rajasthan : राजस्थान में ओमीक्रोन वेरिएंट का स्प्रेड, 90 फीसदी मामलों में Omicron की पुष्टि... - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेश में हर दिन ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में लगातार (Omicron Variant Spread in Rajasthan) बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा विभाग से मिली एक जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का स्प्रेड शुरू हो चुका है. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Omicron Cases in Rajasthan
राजस्थान में ओमीक्रोन वेरिएंट का स्प्रेड

By

Published : Jan 10, 2022, 2:13 PM IST

जयपुर.चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार (Rajasthan Health Department on Omicron) प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा विभाग रैंडम सैंपलिंग करवा रही है. जिसके बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

शिक्षा विभाग की ओर से अब तक जितनी भी रैंडम सैंपलिंग की गई है, उसके आधार पर करीब 90 फीसदी मामलों में मरीजों में ओमीक्रोन (Corona Omicron Variant) की पुष्टि हुई है. वहीं, प्रदेश में हर दिन संक्रमण के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग भी जारी है.

पढ़ें :प्रिकॉशन डोज अभियान शुरू : राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाई कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज

अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ओमीक्रोन के मामले देखने को मिल चुके हैं. आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 373 कुल ओमीक्रोन के मामले (Omicron Cases in Rajasthan) सामने आ चुके हैं. जिनमें सर्वाधिक 275 मामले जयपुर से सामने आए हैं.

पढ़ें :Vaccination Booster Dose in Jodhpur - 11 बार कोविड पॉजिटिव हुआ..वैक्सीन की वजह से सुरक्षित हूं, अब बूस्टर डोज लगवाई : महेश

वहीं, अजमेर से 20, भीलवाड़ा से 7, भरतपुर से 2, धौलपुर से 1, करौली से 1, बीकानेर से 3, हनुमानगढ़ से 2, कोटा से 6, अलवर से 11, सीकर से 8, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 4, सिरोही से 3, प्रतापगढ़ से 7, उदयपुर से 9, चित्तौड़गढ़ से 1 और अन्य राज्यों से आए 12 मरीज ओमीक्रोन पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details