जयपुर.विवादों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार व हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी को एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के कार्यवाहक कुलपति पद से हटा दिया गया है. अब जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी आगामी आदेशों तक एमडीएस यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी संभालेंगे. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने थानवी को हटाए जाने पर राज्यपाल का आभार जताया है.
वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने एक बयान जारी कर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को अयोग्य और पूर्वाग्रह से ग्रसित व्यक्ति से निजात मिल गई है. देवनानी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि अब जल्द यहां स्थाई कुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को अभिशंषा भेजें ताकि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्य पटरी पर आ सके.
वासुदेव देवनानी ने अपने बयान में कहा कि थानवी एमडीएस विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बनने के बाद से ही विवादों में थे. वे राजनीतिक विचारधारा से ग्रस्त होकर काम कर रहे थे और अपने निर्णय पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ले रहे थे.
यह भी पढ़ें.सौम्या गुर्जर को निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सुनवाई 1 महीने टली
देवनानी ने कहा कि उनके निर्णय और कार्यशैली से पिछले करीब 11 महीने से इस विश्वविद्यालय का सारा ढांचा चरमरा गया था. यदि वो कुछ दिन और कार्यवाहक कुलपति के रूप में यहां बने रहते तो विश्वविद्यालय का बेड़ागर्क हो जाता. देवनानी ने कहा कि उनके कार्यकाल में शैक्षिक कार्य पूरी तरह गड़बड़ा गया था और वह शिक्षकों व अधिकारियों व कर्मचारियों को आपस में लड़ाकर वैमनस्य पैदा कर रहे थे. वहीं विश्वविद्यालय में शोध कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें.भाजपा की बड़ी तैयारी : पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर...
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से एक आदेश जारी कर थानवी को कार्यवाहक कुलपति पद से हटा दिया. उनकी जगह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद त्रिवेदी को अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ओम थानवी वर्तमान में हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति हैं और उन्हें 22 सितंबर 2020 को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया था.
भाजपा नेताओं ने दिया था राज्यपाल को ज्ञापन
पिछले दिनों अजमेर से जुड़े भाजपा जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ओम थानवी को हटाने के लिए ज्ञापन दिया था. साथ ही राज्यपाल से यह भी मांग की थी कि इस विश्वविद्यालय में किसी शिक्षाविद को कार्यवाहक कुलपति का दायित्व सौंपा जाए. राज्यपाल से मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं के शिष्टमंडल में वासुदेव देवनानी के साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य ओंकार सिंह लखावत और देहात भाजपा अजमेर के अध्यक्ष प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत शामिल थे.