राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फिर लिखा सीएम को पत्र - Om Birla wrote a letter to CM

कोटा के जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत को लेकर कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक बार फिर सीएम गहलोत को स्मरण पत्र भेजकर इस मामले में संवदेनशीलता दिखाने का आग्रह किया है.

ओम बिरला ने लिखा पत्र,  Om Birla wrote letter to cm
ओम बिरला

By

Published : Jan 2, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर. कोटा के राजकीय जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. अस्पताल में लगातार हो रही शिशुओं की असमय मौत के मामले में कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्मरण पत्र भेजकर इस मामले में संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फिर लिखा सीएम को पत्र

बिरला ने इस पत्र के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के जेके लोन शिशु चिकित्सालय में बच्चों की असमय मौत पर चिंता जताई. साथ ही बच्चों की मृत्यु की संख्या लगातार बढ़ती देख सरकार से संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए आग्रह भी किया.

पढ़ें- CM की संवेदनशीलता...लोकेश और बृजलाल का इलाज शुरू

बता दें कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर 2019 से अब तक करीब 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर भाजपा के कई बड़े नेता भी अस्पताल का दौरा कर चुके हैं.

Last Updated : Jan 2, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details